गुरुवार, 20 सितंबर 2018

थकना ठीक है, थमना नहीं

थकना  ठीक है, थमना नहीं 

By Hariharan Iyer

थकना  ठीक है, थमना नहीं,
गिरना ठीक है, हारना नहीं,
नासमझी ठीक है, बुरा व्यवहार नहीं,
कभी कभी अनुचित संवाद भी ठीक है, पर बुरे सम्बन्ध नहीं

प्यार में गुस्सा ठीक है, पर औपचारिकता नहीं,
समाज के प्रति कभी कभी खटास ठीक है, पर ग़ैज़िम्मेदारी नहीं,
सबके लिए सहानभूति ठीक है, पर सबसे दोस्ती नहीं
हर समय ना हसों थो ठीक है, पर छोटी बातों पर रोना नहीं

गलती करो तो ठीक है, पर उसे दोहराना नहीं,
खुशी ना हो थो ठीक है, पर अधिक समय तक दुखी होना नहीं,
दोस्ती न निभाओ तो कदाचित और किसी सन्दर्भ में ठीक है, पर दुश्मनी नहीं, 
मरना थो ठीक है, पर जीतेजी मर जाना नहीं