कहाँ से लाऊं वोह पहली वाली Feeling
कहाँ से लाऊं वोह पहली वाली Feeling
अपने किसी चहीते को गले लगाना
कहाँ से लाऊं वोह पहली वाली Feeling
अपने किसी चहीते को गले लगाना
पडोसी के घर चाय पीने पहुँच जाना
दोस्तों के साथ नुक्कड़ पर गप्पे लगाना
दोस्त के कंधे पर हाथ रखकर चलना
किसी से भी बेझिजक हाथ मिलाना
Udupi hotel में Idli-Wada खाना
Filter coffee को सिर्फ पीना नहीं, उसे महसूस करना
कहीं पर भी किसी वक़्त भी अपनी गाडी लेकर पहुँच जाना
कहीं पर भी किसी वक़्त भी अपनी गाडी लेकर पहुँच जाना
बिना mask के बाहर निकलना
Plane में सफर करना
Train के दरवाज़े पर खड़े खुली हवा में सांस लेना
वोह छोटी छोटी खुशियों का शायद हमने कभी कदर नहीं किया
आज तरस रहे हैं उन लम्हों से मुलाक़ात करने के लिए
फिर जीना चाहता हूँ वही स्वतंत्र जीवन
पर अब कहाँ से लाऊं वोह पहली वाली Feeling